पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो ने निकाला आक्रोश मार्च

Patna Desk

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश मे आक्रोश का माहौल है इसी क्रम मे मुंगेर मे मुसलमानों ने जुमा कि नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर देश के अमनो अमान और पहलगाम आतंकी हमले मे मारे गए पर्यटकों के आत्मा की शांति के दुआ मांगी उसके बाद जमीयत उलेमा ए हिंद इकाई मुंगेर की ओर से तोप खाना बाजार से होते हुए नीलम चौक एवं मुख्य बाजार होते हुए राजीव गांधी चौक तक आक्रोश मार्च निकल गया। अब्दुल्लाह बुखारी इस अवसर कहा कि पहलगाम आतंकी हमला आम इंसानियत पर हमला है। ऐसे आतंकियों को जल्द से जल्द भारत सरकार खोज कर सलाखों के पीछे भेजें। पाकिस्तान जैसे नापाक मुल्क ने हिंदुस्तान को अगर आंख उठाकर देखना भी चाहा तो हम हिंदुस्तानी उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम मुसलमान हैं और मुसलमान अपने ईमान और अपने देश कि आन बान शान कि खातिर गलत समझौता कभी नहीं कर सकता। हमें फक्र है कि हम इस मुल्क में पैदा हुए पले और बढ़े और यही मर जाना है। लेकिन जिस तरह से आतंकियों ने हम हिंदुस्तानियों पर हमला किया है। सरकार को चाहिए कि बिना सोचे समझे इन लोगों को बर्बाद कर देना चाहिए। आतंकियों ने जिस तरह से हमारे जांबाज हिंदुस्तानियों पर हमला किया है। सबसे पहले हम उन शहिद हिन्दुस्तानीयों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। तथा भगवान से प्रार्थना करते है कि भगवान उन्हें अपने चरणों में जगह दे। तथा भारत सरकार से यह मांग करते हैं की ऐसे पाखंडी पाकिस्तान के आतंकियों को अविलंब गिरफ्तार कर सजाए मौत देना चाहिए। तथा हिंदुस्तान के उलमा ए कराम से आग्रह करते है कि उस आतंकी के नमाजे जनाजा को भी नहीं पढ़ाना चाहिए। और ना ही उसे दो गज जमीन का टुकड़ा भी देना चाहिए। बल्कि उसके लाश को कुत्ते और चिल के हवाले कर देना चाहिए। ताकि कोई भी आतंकी दोबारा हमारे हिंदुस्तान पर बुरी नजर ना डाल सके।

पाकिस्तान बार-बार हिंदुस्तान पर बुरी नजर से देखता है। और आतंकी हमला करता है। ऐसे देश से मोहब्बत का समय नहीं बल्कि उसे गोली का जवाब गोली से देने की जरूरत है।भारत सरकार से मांग करते हैं कि अविलंब पाकिस्तान से सारे रिश्ते खत्म कर सेना को आदेश दे कि वह उनके घर में घुसकर उसे मारें। भारत सरकार अभिलंब आतंकवाद को जड़ से समाप्त करें ताकि इस देश में अमन और शांति रहे। आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। इसलिए इसे जड़ से खत्म कर देना चाहिए। देश से आतंकवाद को खत्म करना जरूरी है तथा पड़ोसी देश पाकिस्तान से सारे रिश्ते खत्म कर देना चाहिए और आतंकवादी संगठन को समाप्त कर देना चाहिए। हमले की निंदा की तथा आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का सरकार से अनुरोध किया।

Share This Article