दिल्ली में जीत बिहार के मुंगेर में भाजपाइयों में जश्न का माहौल , भाजपा विधायक और उसके समर्थकों ने निकला विजय जुलूस , एक दूसरे को लगाया अबीर , खिलाई मिठाई और फोड़े पटाखे । दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा ने आप पार्टी को शिकस्त देते हुए दिल्ल की गद्दी पर कब्जा जमा लिया । दिल्ली में 27 साल के बाद मिले बंपर जीते से भाजपा मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक के कार्यालयों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
दिल्ली में जिस तरह भाजपा बड़ी जीत दर्ज करते हुए आप को हरा अकेले दम पर अब सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है। इसी को ले आज मुंगेर भाजपा कार्यालय से भाजपा विधायक प्रणव कुमार और उसके समर्थकों ने विजय जुलूस ढोल नगाड़े के साथ निकला कार्यकर्ता दिल्ली में जीत की खुशी में जहां एक दूसरे को अबीर लगाया , मिठाई खिलाई और जम कर आतिशबाजी की । दिल्ली की जीत प्रधानमंत्री के विश्वास की जीत है , दिल्ली में अराजकता , और भ्रष्ट शासन का अब अंत हुआ। अब दिल्ली सबसे विकसित राजधानी में अमर हो प्रगति की राह पर बढ़ेगा.