बरहपुरा ईदगाह मैदान में बरसों के विरोध के बाद आखिरकार शुरू हुआ जल मीनार का निर्माण कार्य

Jyoti Sinha

भागलपुर बरहपुरा के ईदगाह मैदान में वर्षों से चले आ रहे विवाद और विरोध के बीच आखिरकार आज जल मीनार निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में यह कार्य शुरू कराया गया। लंबे समय से यह परियोजना स्थानीय विरोध के कारण अटकी हुई थी। वार्ड नंबर 33 के पार्षद प्रतिनिधि बंटी अली ने जानकारी दी कि इस जल मीनार को लेकर कई वर्षों से विरोध का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन आज प्रशासन के हस्तक्षेप और जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश के बाद कार्य शुरू हो सका है।

उन्होंने कहा कि जल मीनार बन जाने से आसपास की लाखों आबादी को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी और पानी की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। स्थानीय कुछ लोगों का कहना था कि 52 कठे के मैदान में दुकानों के निर्माण की योजना है, इसलिए वे जल मीनार निर्माण का विरोध कर रहे थे। हालांकि, पार्षद प्रतिनिधि बंटी अली का कहना है कि जल मीनार केवल वेस्टेड जमीन पर बनाया जा रहा है, जिससे किसी को कोई असुविधा नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि साल 1974 में विजय कुमार मित्र ने इस जमीन को जल मीनार निर्माण के लिए दान किया था, ताकि क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, वक्फ बोर्ड ने भी जल मीनार निर्माण के लिए पहले ही एनओसी जारी कर दी थी, बावजूद इसके कुछ लोगों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था। विरोधियों ने इस परियोजना को रोकने के लिए कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अदालत ने उनकी अपील को खारिज कर दिया। अंततः जिलाधिकारी के आदेश के बाद आज बरहपुरा ईदगाह मैदान में जल मीनार का कार्य विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया।

Share This Article