प्रशिक्षण शिविर में दी गई अग्निवीर भर्ती की जानकारी, 600 एनसीसी कैडेटों का हो रहा प्रशिक्षण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बोधगया स्थित निगमा मोनेस्ट्री में 6 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में 4वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बॉयज एंड गर्ल्स 600 एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से ड्रिल, पीटी, खेलकूद, योगा व हथियार चलाने के साथ रात में दुश्मनों से लड़ने की ट्रेंनिंग दी जा रही है।

प्रशिक्षण के दौरान सोमवार को गया सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल केएस मलिक  और सीएटीसी कैंप के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एमके शुक्ला, सुबेदार मेजर उगम सिंह, एनसीसी कैंप में आए विभिन्न स्कूलों कॉलेजों के कैडेटों को अग्निवीर और अग्निपथ भर्ती योजना के बारे में बताया गया। इसी प्रकार 17.5 से 23 साल की उम्र के नौजवान अग्निवीर स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

भर्ती निदेशक कर्नल केएस मलिक ने इसके बारे में पूरी जानकारी एनसीसी कैडेट को देते हुए बताया कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया पूर्णता पारदर्शी है और भर्ती प्रक्रिया में किसी बिचौलिए या दलाल का कोई भी हस्तक्षेप किसी भी चरण में नहीं हो सकता है। भर्ती निदेशक ने एनसीसी कैडेट्स के मन में उठ रहे विभिन्न सवालों का जवाब दिया और उनको सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया।

वहीं मौके पर सीनियर डिवीजन की एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स आकांक्षा कुमारी,अंशुमाला, सिंकी कुमारी, आरुषि वर्मा, अंशु आर्य ने बताया कि अपने जीवन को अनुशासित बनाने व शिक्षा लेने के लिए एनसीसी में शामिल होना चाहिए। नए विकल्प में अग्निवीर बनकर दोनों इच्छा पूरी कर सकते हैं। इसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए। पहले अग्निपथ जैसा विकल्प नहीं था। यह अच्छा विकल्प है।

इस मौके पर सूबेदार अनिल कुमार, संजय शुक्ला, एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन डॉ मुनीचंद्र, लेफ्टिनेंट चंद्रभूषण तिवारी, सेकेंड ऑफिसर मोहम्मद तकरीमुल्हा खान, सेकंड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर रेनू कुमारी, सीटीओ सोनी कुमारी,नायक पृथ्वीराज गिरि आदि

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article