NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में लुटेरों ने दिनदहाड़े आभूषण दुकानों से लाखों की लूट को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक अरना बाजार के ज्वेलरी शॉप से 50 लाख के गहने की लूट हुई है। यह लूट की घटना बीते 24 घंटे में हुई है। जहां शहर में एक ही जगह दो दुकानों को लूटा गय़ा है।
बताया जा रहा कि अपराधियों की लूटपाट के दौरान विरोध करने पर दुकानदार व्यव्साय के साथ झड़प भी हुई। घटना ज्वेलरी शॉप की सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद ज्वेलरी व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। अब उनसे पूछताछ की जा रही।
अपराधियों ने पहली ज्वेलरी शॉप से 800 ग्राम सोना और 11 किलो चांदी के अलावा 40 हजार रुपये नकद लूट लिए। जिसके बाद बगल से दूसरे दुकान में भी घुसे जिसका नाम रानी ज्वेलर्स है। बताया जा रहा कि इस दुकान में घुसते ही व्यवसायी के सीने पर बंदूक रखकर लूट की। व्यवसायी मुकूल सोनी के सीने पर पिस्तौल रखकर 90 ग्राम सोना और पांच किलो चांदी के आभूषणों के साथ 20 हजार रुपये नकद लूट गए। दोनों ज्वेलरी शॉप में लुटने के बाद बदमाश बाजार में फायरिंग करते हुए फरार हो गये। वहीं मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही। बता दें कि यह घटना आज दोपहर की है। पुलिस की समझाइश के बाद दुकानदारों ने दुकान खोला।