लाठी खाकर भी राजधानी पटना में डंटे रहे खेतिहर किसान, एक का फटा सिर दर्जनों घायल।

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR डेस्क: नए कृषि कानून के खिलाफ राजधानी पटना में भी मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. खुद पटना सिटी SP विनय तिवारी मोर्चा संभालने डाकबंगला चौराहा पहुंचे. लेकिन प्रदर्शनकारियों के सामने उनकी भी एक नहीं चली. फिर बाद में भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया. लेकिन किसानों के हौसले बुलंद थे, लाठी खाकर भी किसान और प्रदर्शनकारी दोनों डंटे रहे.

डाकबंगला पर भी लाठीचार्ज:-

पहले किसानों को गाँधी मैदान के पास रोकने की कोशिश की गई. जब नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज की. जब वहां से डाकबंगला चौराहा पहुंचे, तो वहां भी पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया.

विधायक से भी हुई नोकझोंक:-

प्रदर्शन में वामदल के भी विधायक शामिल थे. विधायक महबूब आलम से भी पुलिस की नोकझोंक हुई. दरअसल महिला प्रदर्शनकारियों के ऊपर पुलिस लाठीचार्ज करने की कोशिश कर रही थी. तभी विधायक महबूब आलम आ धमके और तू-तू मैं-मैं होने लगा. हालांकि सिटी मजिस्ट्रेट ने बीच बचाव करते हुए दोनों को समझा-बुझाकर अलग किया.

गौरतलब है कि कृषि कानून को लेकर लगभग एक महीने से दिल्ली के आस-पास किसान डंटे हुए हैं. MSP के मुद्दे को लेकर किसान और सरकार के बीच बातचीत नहीं बन पा रही है.

पटना से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट

Share This Article