NEWSPR डेस्क। बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के सभागार में आत्मा योजना अंतर्गत किसान पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ समूह पुरस्कार एवं देसी किसान पुरस्कार का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हुए। जिले के सभी 16 प्रखंडों में धान, गेहूं, आलू, दूध एवं मछली पालन प्रक्षेत्र में सर्वाधिक उत्पादन करने वाले कुल 66 किसानों को किसान से 10 हजार रुपये की सम्मान राशि और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सर्वाधिक उत्पादन करने वाले कुल 5 कृषकों को किसान गौरव पुरस्कार की राशि ₹25000 तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अंग वस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया । आत्मा के द्वारा गठित किसान हित समूह में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार 2020 के लिए चयनित किसान हित समूह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
आत्मा द्वारा संचालित कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण एवं आत्मा भागलपुर का प्रमाण पत्र वितरण किया गया इस अवसर पर कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा की राज्य के किसानों द्वारा कृषि एवं अन्य क्षेत्रों को जुगनी वाले किसानों को और भी मजबूती से कार्य करना पड़ेगा क्योंकि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि इस अपने क्षेत्र में विक्रमशिला है कृषि विश्वविद्यालय है यहां अच्छे वैज्ञानिक और अच्छे प्रशिक्षक हमें उनसे फायदा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ-साथ कई पदाधिकारी एवं सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर