NEWSPR/DESK : 26 जून को होना था देवघर एम्स में ओपीडी का उद्घाटन लेकिन अब कोरोना खत्म होने के बाद होगा | सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर बताया “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेशक़ीमती तोहफ़ा देवघर एम्स ,मुख्यमंत्री जी की कुत्सित राजनीति के कारण ओपीडी उद्घाटन में समस्या आई। जनता के लिए तत्काल ओपीडी चालू करने के लिए आज एम्स डाइरेक्टर से मिलूँगा,कोरोना के प्रतिबंध ख़त्म होते ही डॉक्टर हर्षवर्धन जी इस भवन का उद्घाटन करेंगे | जबकि देवघर एम्स की ओर से देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवा मार्च में ही शुरू हो चुकी है। फिलहाल ओपीडी में 40 डॉक्टरों की तैनाती की गई है, जो मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दे रहे हैं। फिलहाल सोमवार और शुक्रवार को यहां ओपीडी सेवा दी जा रही है |
इस ओपीडी सेवा की शुरुआत देवघर डीसी और एम्स निदेशक की मौजूदगी में हुई थी। हालांकि इसका औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ था। अब इसका महज औपचारिक उद्घाटन होना है। जिस पर विवाद हो गया और यह कार्यक्रम भी स्थगित करना पड़ा। हालांकि इससे लोगों के इलाज पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। क्योेंकि इलाज तो पहले से चल ही रहा है |
रिपोर्ट – वैभव