NEWSPR डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू यादव को AIIMS दिल्ली ने एडमिट लेने से मना कर दिया है। बताया जा रहा कि उनको अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में उन्हें रातभर ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। जिसके बाद सुबह 4 बजे के आसपास उनको डिस्चार्ज किया गया है। एम्स सूत्रों की मानें तो उन्हें RIMS के डॉक्टरों से ही इलाज कराने की सलाह दी गई है।
लालू यादव आज 3 बजे दोपहर में चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली लौट रहे हैं। इस दौरान उनकी बेटी मीसा भारती भी उनके साथ रहेगी। बता दें कि रांची RIMS में हार्ट की परेशानी को देखते हुए 22 मार्च को अस्पताल के डायरेक्टर की अगुवाई में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। इसमें उन्हें बेहतर इलाज के लिए AIIMS रेफर करने का निर्णय लिया गया था। RIMS के डायरेक्टर डॉ. कामेश्वर प्रसाद के मुताबिक, उनकी हालत बिगड़ रही थी। उनके दिल और गुर्दे ठीक से काम नहीं कर रहे थे। इसे देखते हुए उन्हें AIMS भेजने का फैसला लिया गया।
बता दें कि 21 फरवरी को (सीबीआई) की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद लालू को पहले होटवार जेल भेजा गया था। लालू को स्थिति को देखते हुए कुछ घंटों बाद ही रिम्स के एक निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था। वहीं 1 अप्रैल को फिर से जमानत पर सुनवाई होगी।