केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया का एक विमान फिसल गया है। इस घटना में पायलट की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया। रनवे से आगे निकलने की वजह से हादसा हुआ। एयर इंडिया की फ्लाइट IX-1344 दुर्घटना ग्रस्त हो गई। रनवे पर फिसलने के बाद विमान के दो टुकड़े हो गए। विमान खाई में जा गिरी।
यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ। मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मौके से मिली शुरुआती तस्वीरों में विमान दो टुकड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है। विमान का मलबा रनवे और उसके आगे बिखरा पड़ा दिख रहा है। खबरों में कहा जा रहा है कि विमान संख्या IX 1344 में सवार कई यात्री जख्मी हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, दो पायलट सहित छह क्रू मेंबर फ्लाइट में सवार थे। इस फ्लाइट में 191 यात्री मौजूद थे। विमान हादसे में घायल कई यात्रियों को निकाला गया है। हादसे के बाद विमान का अगला हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है। डीजीसीएम ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।