News PR Live
आवाज जनता की

Air India Express के विमान मे मिला सांप मचा यात्रियों मे हरकंप, जानें पूरी खबर।

दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में अचानक एक सांप मिलने की घटना सामने आई। जिसके बाद हरकंप मच गया

- Sponsored -

- Sponsored -

NewsPR Live- दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में अचानक एक सांप मिलने की घटना सामने आई। जिसके बाद हरकंप मच गया।कालीकट से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की बोइंग बी-737 फ्लाइट ने निर्धारित समय के अनुसार उड़ान भरी और दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कर्मचारियों ने विमान में सांप होने की सूचना दी।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएनआई को बताया, एयर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 विमान VT-AXW संचालित उड़ान IX-343 दुबई पहुंचने पर कार्गो होल्ड में एक सांप मिला।

- Sponsored -

- Sponsored -

यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया और अगले ऑपरेशन से पहले विमान को ठीक से फ्यूमिगेट किया गया।

डीजीसीए के एक और अधिकारी ने बताया, यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया था और हवाई अड्डे की अग्निशमन सेवाओं को सूचित कर दिया गया था। विमान को पूरी तरह से खाली कराया गया और उसकी जांच की गई। विमानन नियामक निकाय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना के संबंध में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। विमानन निकाय ने कहा, डीजीसीए के अधिकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में सांप की घटना की जांच कर रहे हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.