आईसा की चेतावनी, 15 जून तक खुले विवि का मुख्यद्दवार, नहीं तो मिथिलांचल में चलेगा कुलपति के खिलाफ आंदोलन

Patna Desk

पटना डेस्क : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मुख्य गेट पर आइसा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। विवि की मुख्य गेट खोलने समेत विवि में हुई नियुक्ति, विकास योजनाओं में धांधली इत्यादि की जांच की मांग की। स्टेट मैनेजर वीरेंद्र सिंह की कार्यशैली के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका। इस दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार व संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। कार्यकर्ताओं ने स्टेट मैनेजर वीरेद्र सिंह व कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ।


मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि स्थानीय जनता के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति नाइंसाफी कर रहे हैं। यदि 15 जून तक विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार नहीं खुला तो पूरे मिथिलांचल में कुलपति के खिलाफ आंदोलन होगा। जिसकी गूंज दिल्ली में सुनाई देगी। धीरेन्द्र झा ने कहा कि कुलपति की तानाशाही और लूटशाही का मामला लोकसभा में भी उठेगा। उन्होंने कहा कि विवि में हुई नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। नियुक्तियों की जांच एवं भ्रष्टाचार से देश-विदेश में अर्जित कुलपति की अकूत संपत्ति की जांच की भी मांग लोकसभा में की जाएगी ।

Share This Article