पंकज मिश्रा, जामताडा
जामताडा: ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयीज असोसिएशन (एआईएससीएसटीआरईए) के चिरेका जोनल कमिटी ने अपने सदस्यों के मेम्बरशिप फीस के लिए चिरेका भर में अभियान चलाया है। वैसे सदस्य जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से जुड़े हैं, उनका मासिक सदस्यता शुल्क 20 रुपये प्रति माह उनकी सैलरी से काटे जाएंगे, इसके लिए चिरेका प्रशासन से भी केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर पत्राचार किया गया है।
एसोसिएशन की ओर से एससी ब्रम्ह ने बताया कि चिरेका में करीब तीन हजार सदस्यों को इसके लिए अपनी सहमति अपने विभाग को देनी होगी। तभी उनके सैलरी से शुल्क काटे जाएंगे जो एसोसिएशन के एसबीआई एकाउंट में जमा होंगे। इस राशि से एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों और एसोसिएशन के आंतरिक क्रियाकलापों पर सालाना खर्च किये जायेंगे। जिसमें सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति में आरक्षण को लेकर लड़ी जा रही सरकार के खिलाफ लड़ाई का खर्च भी शामिल हैं। इसके अलावा समय समय पर रक्त दान शिविर, कंबल वितरण, जरूरत मन्द लोगों की मदद भी की जाती रही है। इसके लिए सभी स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे सबका सहयोग की अपेक्षा है।