पटना: भारतीय रेल के निजीकरण को लेकर एआइएसएफ ने बुधवार को प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
एआइएसएफ के पूर्व महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि जिस तरह देश के अंदर सार्वजनिक संपत्ति को बेचा जा रहा है, रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है और बेरोजगारी लगातार बढती जा रही है। उसी के विरोध में पुतले का दहन किया जा रहा है। हमारी स्पष्ट मांग है कि रेलवे में निजीकरण नहीं चलेगा तथा तमाम बेरोजगारों को रोजगार व दो स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बढाया जाये। कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन गोलंबर पर पुतला फूंकते हुए कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाये।