अजय आलोक के ट्वीट से राजनीतिक भूचाल, मांझी बोलें- कोई खत्म नहीं कर सकता है आरक्षण, आरजेडी का हमला RSS की भाषा बोल रहे हैं जदयू नेता

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– जदयू नेता अजय आलोक द्वारा की गई एक ट्वीट में सियासी पारा गरम हो गया है आपको बता दें कि अजय आलोक के ट्यूट से राजनीतिक माहौल में भूचाल सी आ गई है और इसे जोड़ा जा रहा है आरएसएस की भाषाओं के साथ.

पत्रकारों द्वारा आरक्षण को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी स्पष्ट किया कि आरक्षण है और रहेगा उन्हें बिहार के आरक्षण फार्मूले को देशभर में लागू करने की मांग भी रख दी है पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने भी दो टूक कहा कि आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता वहीं राजद नेता श्याम रजक ने निशाना साधते हुए कहा कि जदयू नेता आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर आरक्षण को लेकर सब कुछ ठीक-ठाक बताया.

अजय आलोक : निशाना कुछ परिवारों को पत्र से आरक्षण छुड़ाना जरूरी है…

वही अजय आलोक ने ट्वीट किया कि आरक्षण के प्रावधान में संशोधन होनी चाहिए उन्होंने कहा कि नियम यह बनना चाहिए कि एक बार अगर आरक्षण के लाभ से पढ़ाई एवं आगे नौकरी मिल गई तो उस व्यक्ति की अगली पीढ़ी को आरक्षण का लाभ नहीं मिलनी चाहिए.

Share This Article