NEWSPR डेस्क। बिहार उपचुनाव के तारापुर सीट की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है। जदयू ने उपचुनाव में बाजी मारते हुए राजद को हरा दिया है। तारापुर से जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार ने जीत हासिल की है। मुंगेर के तारापुर उपचुनाव में 3821 मतों से JDU प्रत्याशी की जीत हुई है। राजद को 75145 और जदयू को 78966 वोट मिले हैं।
बता दें कि तारापुर सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। मुंगेर के 26वें राउंड में तारापुर विधानसभा में आरजेडी – 68323, जदयू -70045 मत प्राप्त हुए थे। जिसमें 1722 मतों से जदयू आगे चल रही थी। वहीं फिर 27वें राउंड में आरजेडी – 71619, जेडीयू – 72394 मत प्राप्त हुए थे। यानी कि जदयू केवल 765 मतों से आगे थी।
28वें राउंड में आरजेडी – 73058, जेडीयू – 75426 मत प्राप्त हुए और जदयू 2368 मतों से आगे निकल गया। आखिरी राउंच के आंकड़े अब तक नहीं आए हैं। बता दें कि फिलहाल इस जीत की आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है।
वहीं आरसीपी सिंह ने तारापुर विधान सभा उपचुनाव में विजयी होने पर उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह को शुभकामनाएं भी दी है।