NEWSPR डेस्क। छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव दिल्ली से पटना पहुंचे और पार्टी कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया। छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर जमकर निशाना साधा कहा राजद अब लालू समय की पार्टी नहीं रह गई जिसमें कर्पूरी और लोहिया की बात की जाती थी अब सामंतवादी के हाथों में चली गई है। राजद और हमारे जैसे युवाओं के लिए अब वहां पर कुछ नहीं बचा था इसलिए हमने सांसद प्रिंस पासवान और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के नेतृत्व में लोजपा को ज्वाइन किया है और यहां पर युवाओं के लिए काम करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाने का भी काम करेंगे। छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 17 साल की उम्र से राजद में समय दिया था और वहां पर प्रदेश अध्यक्ष ने मेरी राजनीतिक हत्या करानी चाही। मेरे पास लोजपा में आने के शिवा कोई विकल्प नही था।