इंग्लैंड में चमके आकाशदीप, रोहतास में होगा भव्य स्वागत

Jyoti Sinha

इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप आज अपने गृह ज़िले रोहतास लौट रहे हैं, जहां उनके स्वागत के लिए ज़बरदस्त तैयारी की गई है। जिले भर में खेल प्रेमियों और समर्थकों में खासा उत्साह है। उनके मैनेजर पवन हरी शरण ने बताया कि सुबह 10:30 बजे आकाशदीप खुर्माबाद पहुंचेंगे, जहां से उनका काफिला सासाराम की ओर रवाना होगा। रास्ते में कई संगठन और खेल प्रेमी भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के मैदानों पर अपनी तेज़ रफ्तार गेंदबाज़ी से धूम मचाने वाले आकाशदीप ने हाल ही में अपने करियर का पुराना सपना पूरा किया। दौरे से लौटते ही उन्होंने लखनऊ में काले रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी और इस खुशी को परिवार के साथ साझा किया।

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, जिसमें एक मुकाबला ड्रॉ रहा। इस सीरीज़ में आकाशदीप सबसे बड़े आकर्षण साबित हुए। बर्मिंघम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के आराम लेने पर उन्हें मौका मिला, और उन्होंने 10 विकेट झटककर सभी को चौंका दिया।

वे लॉर्ड्स टेस्ट में भी खेले, जहां एक विकेट हासिल किया। मैनचेस्टर टेस्ट के बाद, द ओवल में खेले गए आख़िरी मैच में उन्होंने गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी में भी योगदान दिया — 2 विकेट लेने के साथ 66 रन की अहम पारी खेली, जिससे भारत ने सीरीज़ बराबर कराने में सफलता पाई।

Share This Article