NEWSPR DESK- मुंगेर के दुर्गापूजा में आखड़ों का काफी महत्व है । क्यों को जब मां दुर्गा को प्रतिमा विसर्जन के लिय जाती है तो उनके आगे आगे अखाड़ा पार्टी कई तरह के खतरनाक से खतरनाक खेलों को प्रदर्शित करते जाते। जिसमे भला , तलवार बाजी , आग के गोले , इत्यादि इत्यादि का खेल शामिल होता है।
इस करतब को लेकर खिलाड़ी अभी से ही तैयारी शुरू कर देते है। इस खेल में अब लड़कियों के द्वारा भी बढ़ चढ़ का भाग लिया जाने लगा है।।वहीं मुंगेर की बेकापुर स्थित चार नंबर दुर्गा के खिलाड़ियों के द्वारा प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। यहां लड़ियों के द्वारा भी भाले से गजब गजब के करतब को जा रहा है । ट्रेनर संतोष ने बताया की यान के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है और खास कर लड़कियों में भी इस खेल में काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है ।