अख्तरुल इमान हिंदुस्तान बोलने से किया इनकार, उर्दू में ‘भारत’ शब्द के साथ ली शपथ

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। 17 वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को आज सदन के सदस्यता की शपथ दिलाई जा रही है. लेकिन सदस्यता की शपथ के दौरान आज एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान का नाम जैसे ही सदस्यता की शपथ के लिए पुकारा गया वैसे ही अख्तरुल इमान ने खड़े होकर हिंदुस्तान शब्द पर आपत्ति जता दी.
आपको बता दे की अख्तरुल इमान को उर्दू भाषा में शपथ लेनी थी लेकिन शपत लेनें दौरान जब उनको हिंदुस्तान हिन्दी में कहा गया तो उनहो नें हिन्दुस्तान बोलने से इनकार कर दिए और उर्दू में भारत बालेंने की प्रोटेम स्पीकर से की गुजारिश की.

एआईएमआईएम के विधायक ने कहा कि हिंदी भाषा में भारत के संविधान की शपथ ली जाती है. मैथिली में भी हिन्दुस्तान की जगह भारत शब्द का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन उर्दू में जो शपथ लेने के लिए जो पत्र मुहैया कराया गया है उसमें भारत की जगह हिंदुस्तान शब्द का इस्तेमाल किया गया है. विधायक ने कहा कि वह भारत के संविधान की शपथ लेना चाहते हैं ना कि हिंदुस्तान की संविधान की.

Share This Article