शौचालय में रहने को मजबूर थी दादी पोती, जानकर अक्षरा सिंह का पसीजा दिल, मिलने पहुंची नालंदा

Patna Desk

नालंदा में एक वृद्ध महिला अपनी पोती के साथ शौचालय में रहने को मजबूर है। ये देखकर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का दिल पसिज गया । अक्षरा ने वहां जाकर हालात का जायजा लिया और फिर उन्हें आर्थिक मदद दी। मामला करायपरशुराय प्रखंड में दिरीपर गांव का है। अक्षरा सिंह ने कहा कि ये मामला रोंगटे खड़ा करने जैसा है, मुझे आश्चर्य हो रहा है कि आज के दिन में भी एक बुजुर्ग महिला के पास रहने को घर नहीं है। वृद्ध महिला का इस तरह का खाल होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

अक्षरा ने कहा कि मुझे इस बूढ़ी मां के बारे में जानकारी सोशल मीडिया के जरिये मिली। यह जानकर बेहद दुख हुआ कि एक बूढ़ी मां के पास घर नहीं है और वह इतनी गरीब है कि उनके पास सर छिपाने को छत नहीं है न ही उनके बुढ़ापे का कोई सहारा है। बस वे बिना मां बाप की 8 वर्षीय पोती के साथ रहने को मजबूर है। आज मैं यहां आकर उनकी मदद की और जरूरत पड़ी तो आगे भी मदद करूंगी। साथ ही मैं लोगों से अपील करूंगी कि वे भी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आये।

Share This Article