‘केसरी 2’ से ‘हाउसफुल 5’ तक जबरदस्त वापसी की तैयारीसाल 2025 में अक्षय कुमार ने ‘स्काई फोर्स’ के जरिए अच्छी कमाई की है। अब एक्टर ने अपनी 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘केसरी’ के सीक्वल ‘केसरी 2’ का एलान किया है, जिसकी रिलीज डेट 18 अप्रैल 2025 तय की गई है। इस घोषणा के बाद से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह है। दर्शक उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं अक्षय कुमार की आगामी बड़ी फिल्मों के बारे में।
1. केसरी 2-
‘केसरी 2’ अक्षय कुमार की 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘केसरी’ का दूसरा भाग है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान हुई बहादुरी की कहानी को दर्शाती है। इस बार अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
2. हाउसफुल 5-
कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त 6 जून 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी। इस बार की स्टार कास्ट और भी बड़ी है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और आकाशदीप साबिर जैसे सितारे शामिल हैं। यह फिल्म दर्शकों को हंसी का तगड़ा डोज देने वाली है।
3. वेलकम 3-
‘वेलकम 3’ एक एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह 2025 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, परेश रावल, राजपाल यादव, कीकू शारदा, मीका सिंह और दलेर मेहंदी जैसे सितारे नजर आएंगे।
4. जॉली एलएलबी 3-
अक्षय कुमार की मशहूर लीगल कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का तीसरा भाग 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगा। इस फिल्म में अक्षय के साथ अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म कोर्टरूम ड्रामा के साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाने वाली है।