अक्षय तृतीया 2022: जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज 3 मई को पूरे देश में अक्षय तृतीया का पावन त्योहार मनाया जा रहा। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है। बता दें कि आज के दिन से शुरू किए गए कार्यों को विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। इस दिन पुण्य, दान व तप करने से जो फल प्राप्त होता है उसका कभी क्षय नहीं होता है।

इस दिन सोने की खरीदारी करना लाभकारी माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से सुख-समृद्धि व शांति मिलने की मान्यता है। अक्षय तृतीया का हिन्दू धर्म में खास महत्व है। अक्षय तृतीया को लोगों के जीवन में सौभाग्य लाने का प्रतीक भी माना गया है। इस दिन को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है।

Share This Article