डेस्क। नवादा के गोविंदपुर में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कुतरुचक मोड़ के पास बुधवार को वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में झारखंड की ओर से आ रही लग्जरी चार पहिया वाहन की तलाशी में डिग्गी में मेकडॉल नंबर वन लग्जरी कंपनी निर्मित विदेशी शराब मात्र 150ml जो मात्र 2 पैग विदेशी शराब पाए जाने पर वाहन समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि शराब पर नकेल कसने के लिए थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन वाहन तलाशी अभियान चलाई जा रही है। तलाशी अभियान में शामिल प्रशिक्षु एसआई रोजी कुमारी एवं एएसआई विनय कृष्ण के द्वारा कुतुरुचक मोड़ के समीप तलाशी अभियान में झारखंड की ओर से आ रहे मारुति सुजुकी कंपनी के स्विफ्ट वाहन संख्या जे एच 10 बी सी 6644 के डिग्गी में रखें 150ml विदेशी शराब पाए जाने पर वाहन समेत चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है।
गिरफ्तार चालक ने अपना नाम विनय कुमार सिन्हा बताया है जो गिरिडीह जिला के रहने वाले हैं जो नवादा की ओर जा रहे थे। साथ ही साथ यह भी बताया कि मुझे पता नहीं की गाड़ी की डिग्गी में शराब कहां से आया। इसी बात को लेकर वह सदमे में है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहन को जप्त कर थाने में सुरक्षित रखा गया है और गिरफ्तार चालक को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट