ALERT- कोरोना से हो जाए सतर्क: शादियों पर कोरोना का ब्रेक, कैंसिल होने लगी मैरेज हॉल की बुकिंग

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- कोरोना के कारण फिर शादी-विवाह टलने लगे हैं। 14 अप्रैल से लगन शुरू हो चुका है। जिन परिवारों में लोग कोरोना पीड़ित हैं, वहां शादियां कैसिंल कर दी गई हैं। लोग मैरिज हॉल की बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं।

मौजूदा गाइडलाइन के अनुसार किसी भी मैरिज हॉल में अधिकतम दो सौ लोग ही किसी शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं। साथ ही कोरोना से जुड़े अन्य सुरक्षा नियमों का पालन करने की बाध्यता है।

वही कई उत्सव हाल वालो ने बताया इस सीजन में अभी तक लगभग 22 शादियों कि याहा बुकिंग हुई हैं जीसमे से 22 एवम 25 अप्रैल और 3 मई कि बुकिंग कैंसिल कराई गई है. बुकिंग कराने वालों ने बताया कि बाहर से ज्यादा मेहमान आने वाले थे, जो अब नहीं आ पाएंगे। आशियाना नगर के रामनगरी सेक्टर थ्री स्थित सुंदर वाटिका मैरेज हॉल के मैनेजर ने बताया कि जून तक के अधिकांश डेट बुक हैं, जिनमें चार-पांच शादियां कैंसिल हो चुकी हैं, क्योंकि उनके परिवार के कुछ सदस्य कोरोना से पीड़ित हैं। राजीव नगर थाना के पास स्थित एक होटल में 22 अप्रैल को होने वाली शादी के लिए बुकिंग कैंसिल करा दी गई है।

हर मैरिज हॉल को हाेगा 10 से 15 लाख रुपए तक का नुकसान..

जिले में करीब 400 मैरिज हॉल हैं। हर मैरिज हॉल संचालक को इस सीजन में कम से कम 10 से 15 लाख का नुकसान उठाना पड़ सकता है। शादियों की बुकिंग के बाद फूलों की सजावट के लिए कोलकाता के कारीगरों, दूसरे अन्य कार्यों के लिए भी बाहर के कारीगरों को एडवांस दिया जाता है। अभी तो कम ही शादियां कैंसिल हुई हैं। बुकिंग कैसिंलेशन बढ़ा तो मैरिज हॉल के साथ टेंट डेकोरेटर से लेकर शादी-विवाह समारोहों की शोभा बढ़ाने वाले तमाम लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।

Share This Article