कोरोना के बढ़ते केस को लेकर बिहार में अलर्ट: स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द, काम पर वापस बुलाए गए डॉक्टर और नर्स

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और सफलतापूर्बक उपाय को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां 5 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने इसकी जानकारी दी हैं।

विभाग की माने तो चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी छूटी पर हैं, उन्हें तुरंत काम पर लौटने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रकार के अवकाश में अध्ययन अवकाश एवं मातृत्व अवकाश पर रहने वालों को छोड़कर सभी कर्मियों पर यह आदेश लागू होगा

डेढ़ माह बाद एक दिन में 107 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान

बिहार में कोरोना जांच के दौरान गुरुवार को एक दिन में 107 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। राज्य में 44 दिनों के बाद कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या ने पुन: 100 की संख्या को पार कर लिया है। इससे पहले 02 फरवरी को राज्य में 118 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी थी।

इसके बाद संक्रमितों की संख्या कमी आती गयी। पिछले सात दिनों से राज्य में 20 से 49 नये कोरोना संक्रमित औसतन मिल रहे थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के 38 में 26 जिलों में नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इनमें पटना में सर्वाधिक 27 नये संक्रमितों की पहचान की गयी जबकि भागलपुर में 11 नये संक्रमित मिले। शेष अन्य जिलों में दस से कम नये संक्रमितों की पहचान की गयी।

Share This Article