UP में अलर्ट, पाकिस्तान से राजस्थान पहुंचा टिड्डियों का दल, इस हफ्ते पहुंच सकता है आगरा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- एक बार फिर से पाकिस्तान से आए लाखों टिड्डियां राजस्थान के जैसलमेर पहुंच गई है और वही उत्तर प्रदेश के आगरा में इस हफ्ते तक ये टिड्डियां पहुंच सकती है पिछले साल यूपी में लगभग 17 जिलों को अलर्ट पर रखा गया था.

आपको बता दें कि 1 साल पहले टिड्डीयों के दल ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हमला बोला था अब 1 साल के बाद फिर से टिड्डियों के दल उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान पहुंच गया है वही टिड्डियों के झुंड को देखते हुए यूपी में कृषि विभाग ने अलर्ट जारी किया है और किसानों को खतरे के प्रति सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है.

टिड्डीयों का यह दल किसी भी खेत में एक साथ उतरता है और कुछ ही समय में पूरी फसल चट कर जाता है कृषि विभाग उन कीड़ों को मारने के लिए रसायनों के छिड़काव के लिए भी कमर कस रही है राजस्थान के जैसलमेर जिले में झंडू देखे जाने के तुरंत बाद सभी जिला कृषि अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है अधिकारियों ने कहा कि टिड्डीयों के दल की मई तक यूपी पहुंचने की संभावना है.

सब्जियों पर कर सकते हैं अटैक:

हम टिड्डियों के आक्रमण के बारे में किसानों को सचेत कर रहे हैं। फिलहाल खेतों में फसलें नहीं हैं, हालांकि, जिले में 30,000 हेक्टेयर भूमि में सब्जियां उगाई जाती हैं। हम किसानों को टिड्डियों को मारने के लिए उपयोग किए जाने वाले रसायनों के उपयुक्त अनुपात के बारे में अपडेट कर रहे हैं।

एक दिन में 150 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं:

कृषि अधिकारी ने बताया कि टिड्डियों का अस्थिर झुंड बहुत तेज होता है। हवा के अनुकूल होने पर एक दिन में ये झुंड 150 किमी तक की यात्रा कर सकता है। वे सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक उड़ते हैं, ये बड़ी मात्रा में सब्जियां और अनाज खाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने कीड़ों को मारने के लिए ट्रैक्टर पर लगे रासायनिक स्प्रेयर की व्यवस्था की है।

Share This Article