NEWSPR डेस्क। पूर्व सांसद और पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अली अनवर ने राष्ट्रीय जनगणना को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनगणना अवश्य होनी चाहिए।साथ ही इस जनगणना में मुस्लमानों को भी शामिल किया जाना चाहिए। गुरुवार को ने असलम अंसारी और नसीम अहमद के साथ स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने संबोधन किया।
उन्होंने कहा कि 2021 में राष्ट्रीय जनगणना होनी चाहिए। पिछड़े अति पिछड़े दलित मुस्लिम मंच के अध्यक्ष पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी ने कहा कि जातिगत जनगणना नहीं कराया जाता है तो अति पिछड़े हिंदुओं और मुस्लिमों की आर्थिक व सामाजिक प्रगति का आकलन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जाति जनगणना के सवाल पर प्रधानमंत्री से मिलने की बात कही है।
पूर्व सांसद अनवर ने कहा कि अन्य पिछड़े वर्गों की सरकारी सूची में जब सभी धर्मों की लोग आते हैं, तब इसमें सिर्फ हिंदुओं की जनगणना मांग करना सामाजिक न्याय के खिलाफ है। अगर अनजान में इस तरह की गलती हुई है, तो तुरंत ही सुधार होना चाहिए। जानबूझकर ऐसा किया गया है, तो यह उचित नहीं है।
मधुबनी से हिरेन पासवान की रिपोर्ट