NEWSPR डेस्क। नालंदा के चंडी में अंचलाधिकारी के समक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव पाल बिहारी ने कहा कि सरकार पटना-राजगीर टूरिस्ट-वे के निर्माण में किसानों पर दमन कर रही है। सड़क निर्माण विभाग के प्रधान सचिव और तत्कालीन जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और हरनौत, चण्डी अंचलाधिकारी के रिपोर्ट में स्पष्ट है कि टूरीस्ट-वे का निर्माण नरसंडा के पश्चिम से कराया जाएगा। अब नरसंडा के पूरब से टूरीस्ट-वे निर्माण का फरमान जारी कर दिया गया है, जिससे नरसंडा सहित कई गांव के किसानों की उपजाऊ जमीन खत्म हो जाएगी। इसलिए किसानों में गुस्सा है।
वहीं अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष मुन्नी लाल यादव ने कहा कि सरकार टूरीस्ट-वे के नाम पर उपजाऊ जमीन को बर्बाद न करें, और फिर से निरीक्षण कर नरसंडा के पूरब के बजाय पश्चिम से सड़क निर्माण कराया जाये। अगर किसानों की इस मांग को सरकार मानने से इंकार करती है तो हम बड़ी आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। किसानों ने कहा नरसण्डा के पूरब के बजाय पश्चिम से सड़क बनाने से हरहाल में लाभ है, यह तकनीकी दृष्टि से भी बेहतर है। और खेती की महत्त्वपूर्ण जमीन की बर्बादी भी कम होगी।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट