NEWSPR डेस्क। बच्चों की बेहतर शिक्षा, उनके अधिकार और बेरोजगारी को लेकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन 10 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगा। इसकी तैयारी को लेकर अररिया के मिडिल स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां फेडरेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट किये।
फेडरेशन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने जो वादा किया था शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराएगी। साथ ही बिहार के बच्चों को बेहतर शिक्षा देगी लेकिन इन सारे मामले में सरकार पूरी तरह से फेल है। इसी को लेकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ता अब सड़क से सदन तक का आंदोलन करेंगे। फेडरेशन के सदस्यों ने इस मुद्दे को लेकर एक पोस्टर भी जारी किया है और जिले के युवाओं के साथ अन्य लोगों से भी अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा इस आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिससे 10 तारीख को होने वाले विधानसभा घेराव को कामयाब बनाया जा सके और सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट