BPSC 70वीं परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक का आरोप लगा हंगामा के लिए उकसाने वाले वाले गिरफ्तार

Patna Desk

पटना सिटी, बीते13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया था. अगमकुआं थानाक्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर हुए उत्पात के इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है. पटना पुलिस की एक विशेष टीम ने पूरे मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से परीक्षा केंद्र पर हंगामा मचाने वाले और परीक्षार्थियों को अरेस्ट किया. हंगामा के लिए उकसाने वाले वाले दो परीक्षार्थी अश्वनी कुमार उर्फ सुमन और मोहम्मद फैयाज इदरीश अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.

अश्वनी कुमार उर्फ सुमन की गिरफ्तारी जहां समस्तीपुर जिले से की गई है, वहीं मोहम्मद फैयाज इदरीश की गिरफ्तारी रोहतास जिले से की गई है. पुलिस ने दोनों परीक्षार्थियों के मोबाइल भी जब्त कर लिये हैं. पटनासिटी के अगमकुआं थाने में सिटी एसपी पटना पूर्वी शुभांक मिश्रा ने मीडिया से जानकारी साझा की. उन्होंने इन दोनों परीक्षार्थियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि आगे भी एक्शन जारी रहेगा. सिटी एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने वाले अन्य परीक्षार्थियों की पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि पटना पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी मनीष कुमार को बीते 19 दिसंबर को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से बीपीएससी के प्रश्न पत्र का एक पैकेट जिसमें कुल 12 प्रश्न पत्र थे, उसे भी बरामद किया था. इस दौरान सिटी एसपी ने मामले में कुछ कोचिंग संचालकों की संलिप्तता की गहराई से जांच किए जाने की भी बात कही.

Share This Article