NEWSPR डेस्क। झारखंड में बोकारो जिले के बेरमो विधानसभा के कांगेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से आयकर विभाग की टीम छापेमारी में जुटी है। आयकर विभाग की टीम ने कोयला व्यवयासी अजय सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की टीम की ओर से की जा रही छापेमारी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
आयकर विभाग की जांच टीम में शामिल 35 से 40 अधिकारी 8 वाहनों से बेरमो पहुंचे। आईटी टीम ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के ढोरी स्थित आवास में दबीश दी। इसके अलावा व्यवसायी अजय सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की। सुबह 7.30 से छापेमारी जारी है। कुमार जयमंगल सिंह अपने पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद उपचुनाव में पहली बार बेरमो से विधायक चुने गए हैं।
कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र कुमार जयमंगल सिंह को सीएम हेमंत सोरेन का काफी करीबी माना जाता है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला अभी तक कैश बरामदगी के मामले से ही जुड़ा हुआ प्रतीत होता है।फिलहाल इस छापेमारी के संबंध में आईटी की ओर से आधिकारिक रूप से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
कोलकाता में भारी मात्रा में कैश के साथ कांग्रेस के तीन विधायकों अनूप सिंह, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप की गिरफ्तारी के बाद अनूप सिंह ने ही रांची में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में कांग्रेस के तीनों विधायकों कई दिनों तक कोलकाता जेल में रहना पड़ा था। मामले की छानबीन अभी जारी है।