रांची में जुलाई महीने में अल्ताफ की हुई थी हत्या, मुख्य आरोपी ने सिविल कोर्ट में किया सरेंडर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रांची के डोरंडा थाना इलाके में जुलाई के महीने में अल्ताफ की हत्या हुई थी। मामले के मुख्य आरोपी अली ने रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस मामले में लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसके दवाब में अली ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया है। एसीजेएम अजय गुड़िया की कोर्ट में उसने सरेंडर किया है, जिसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यहां बता दें कि जमीन विवाद में वर्चस्व की लड़ाई में अल्ताफ की हत्या हुई थी। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किये गये अपराधियों में राशिद अंसारी, साहेब खान, मोहम्मद चांद ,मोहम्मद राज, निजार अख्तर, शाहबाज करतूस, राशिद अंसारी, सरफराज कुरैशी मोहम्मद वारिस और सैफ अली खान शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों में राशिद अंसारी, मोहम्मद चांद और मोहम्मद राज का अपराधिक इतिहास रहा है।

वहीं राशिद अंसारी के खिलाफ डोरंडा थाना में पांच, लोअर बाजार थाना में एक और सुखदेवनगर थाना में एक मामला दर्ज है. जबकि मोहम्मद चांद और मोहम्मद राज के खिलाफ डोरंडा थाना में एक-एक मामला दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 गोली का खोखा, तीन पिस्टल, दो बाइक, एक स्कूटी समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. गौरतलब है कि डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू स्थित पेंटालून के पास 14 जुलाई को अल्ताफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Share This Article