‘बिग बॉस 19’ हर सीजन अपनी ड्रामा, रोमांस और इमोशन के लिए जाना जाता है। इस बार शो में म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। अपनी सादगी और खुले दिल की बातों से वह न केवल कंटेस्टेंट्स का, बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत रहे हैं।
हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें अमाल मलिक एकतरफा प्यार के एहसास को जाहिर करते हुए नजर आए।
“पहले क्यों नहीं आया मेरी जिंदगी में?”
प्रोमो में अमाल कहते हैं, “हम जिंदगी के ऐसे दौर से गुजरते हैं, जब उदासी बहुत घेर लेती है और किसी से बात करने का मन नहीं होता। तभी हमारी लाइफ में कोई ऐसा आता है, जो दिल को छू जाता है। मैं सोचता हूं कि अगर यह इंसान पहले मिला होता, तो ज्यादा वक्त और प्यार दे पाता। यह मेरे दिल की धड़कनों को तेज कर देता है। अभी यह प्यार एकतरफा है, लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आने पर उम्मीद है कि यह दोतरफा बन जाएगा। क्यों आज तक तू मुझसे दूर था?”
बिग बॉस हाउस के बाहर है प्यार
अमाल ने स्पष्ट किया कि उनका खास इंसान बिग बॉस हाउस के बाहर है। वहीं शो में उनकी करीबी दोस्त तान्या मित्तल के साथ उनकी बॉन्डिंग दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों अक्सर एक-दूसरे को सपोर्ट करते और खुलकर बातें शेयर करते नजर आते हैं।
अमाल मलिक: कलाकार और सच्चा इंसान
अमाल हमेशा अपने टैलेंटेड म्यूजिक और दिल को छू जाने वाले गानों के लिए जाने जाते हैं। इस बार रियलिटी शो के जरिए उन्होंने अपने दिल का राज खोला, जो यह साबित करता है कि वह सिर्फ एक कलाकार ही नहीं बल्कि एक सच्चे इंसान भी हैं।
शो के फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या अमाल का यह एकतरफा प्यार दोतरफा बन पाएगा।