कोरोना प्रोटोकॉल के साथ 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 43 दिनों तक चलेगी, दो साल बाद बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे श्रद्धालु

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए साल 2022 के लिए अमरनाथ यात्रा शुरू होने की तारीख आ गई है। बता दें कि 30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी। यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना के सभी नियमों का पालन करना होगा। पुरानी परंपरा के अनुसार ही राखी के दिन यात्रा की समाप्ति होगी। यानि कि राखी तक ही आप अमरनाथ के लिए यात्रा कर सकते।

इस बात की जानकारी जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल का कार्यालय की ओर से दी गई है। अमरनाथ यात्रा इस साल 43 दिनों तक चलेगी। LG मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया। कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो साल से अमरनाथ यात्रा स्थगित थी। जो इस साल शुरू हो जाएगी।

बता दें कि अमरनाथ यात्रा हिंदू धर्म की सबसे कठिन यात्राओं में से एक है। इसका सफर काफी मुश्किल होता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराए जाते हैं। हेल्थ की भी जांच होती है। खास कर लोगों को कोरोना के सभी नियमों को ध्यान में रखना होगा।

Share This Article