12 साल तक सऊदी अरब जेल में बंद रहने के बाद सुरक्षित घर लौटा अमरुद्दीन

Patna Desk

भागलपुर,12 साल तक सऊदी अरब के जेल में बन्द रहने के बाद अमरुद्दीन सुरक्षित वतन लौट आया है. अमरुद्दीन के आने से सलेमपुर गाँव में ख़ुशी की लहर आ गईं है. अमरुद्दीन सऊदी अरब में 12 साल बिताए सड़क हादसे में उन्हें 14 महीने सलाखों के पीछे रहना पड़ा सऊदी अरब सरकार ने उसके पासपोर्ट तक छीन लिए वह डर-डर की ठोकरे खाने पर मजबूर हो गया तभी उनके परिजनों और दोस्तों ने भारत सरकार से गुहार लगाई और विदेश मंत्रालय ने इस पर पहल की और अमरुद्दीन आज अपने वतन लौटकर अपने परिवार वालों के साथ है उनके पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

इसी बावत् अमरपुर विधानसभा के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर मृणाल शेखर ने सलेमपुर गांव जाकर अमीरुद्दीन से मुलाकात कर हालचाल जाना. इस दौरान सलेमपुर गाँव के लोगों ने भी मृणाल शेखर का स्वगात किया. भाजपा नेता मृणाल शेखर ने बताया की मोदी सरकार सबका साथ और सबका विकास कर रही है. बता दें की, आज से 12 साल पहले अमरुद्दीन, फजल इंटरप्राइजेज कम्पनी के माध्यम से सऊदी अरब पहुंचा था. वहाँ कंपनी ने अमरुद्दीन का साथ छोड़ दिया. सड़क दुर्घटना के केस में अमरुद्दीन 12 साल से जेल में बंद था. अब अमरुद्दीन अपना गाँव सलेमपुर आया है.

Share This Article