अजब चोरों की गजब कहानी, नालंदा में चोरों ने भगवान पर चढ़ाया चढ़ावा : बंद पड़े मकान में ताला तोड़ हुई जेवरात और नगदी की चोरी, जाते जाते चोर भगवान पर चढ़ा गए सिक्के

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव में चोरी की एक अजीब वारदात हुई है। यहां चोरों ने बंद पड़े घर में जेवरात और नगदी की चोरी कर जाते जाते भगवान पर सिक्कों का चढ़ावा चढ़ा दिया है। दरअसल गृहस्वामी महेन्द्र सिंह परिवार के साथ अपनी बेटी के घर असम गए हुए थे। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी। देर शाम को वह घर पहुंचे तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ।

सूचना पाकर जांच के लिए पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी असम में रहती है। दामाद बैंक मैनेजर है। 25 दिनों से वे वहीं गये हुए थे। मंगलवार की सुबह में पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने मेन गेट के ताले समेत कमरों के भी आधा दर्जन ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया।

अलमारी व बक्सा-पेटी तोड़कर चोरों ने सोने की कर्णवाली, चेन, ब्रासलेट, चांदी की 4 पायल व नगद 50 हजार रुपए चुरा लिये थे। चोरी की गई सामानों की कीमत डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही।अमले में दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का उद्द्भेदन कर लिया जाएगा।

एक रुपये का सिक्का चढ़ा दिया भगवान पर
बताया जा रहा है कि इस वारदात से पहले चोरों ने घंटों तक घर की तलाशी ली। गृहस्वामी की माने तो घर में जो भी एक रुपए का सिक्का मिला, उसे चोरों के द्वारा घर में बने भगवान की पिंडी पर चढ़ा दिया गया। चोरों ने बाथरूम का भी इस्तेमाल किया। जब गृह स्वामी घर पहुँचे तो पाया कि बाथरूम गंदा पड़ा हुआ था। पास में कपड़े भी गंदे थे।

Share This Article