मोतिहारी के अम्बेडकर भवन में डीएम ने किया क्लास का शुभारंभ, SC/ST के चयनित विद्यार्थियों को UPSC/BPSC के लिये दी जायेगी ट्रेनिंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के अम्बेडकर भवन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के चयनित विद्यार्थियों को बिहार लोक सेवा एवं संघ लोक सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिये भवन का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गुरूवार को फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। वहां उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिला अंबेडकर कल्याण समिति के सचिव ने उन्हें चंपा का पौधा देकर सम्मानित किया।

जिले भर के गरीब एवं असहाय अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को टॉप 30 बैच के लिए 67वीं (बी पी पी एस सी) प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हेतु क्लास का शुभारंभ किया गया है ।जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए चयनित छात्रों को बधाई दी ।

के उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्ध के दौर के लिए पूरी तरह से खुद को खुश रखें । यशस्वी बनने के लिए तैयारी करें ।पढ़ाई में निरंतरता रखें । त्याग की भावना रखें । उन्होंने अपने कुछ अनुभव भी विद्यार्थियों के बीच साझा किए । उन्होंने कहा कि आप सभी विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है ।उन्होंने 61 प्रकार की किताबें विद्यार्थियों को भेंट की । जिसकी लागत 61हजार 1सौ 08 रूपए हैं ।प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक किताबें, कोचिंग की व्यवस्था ,रूम, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है ।

उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी धरातल पर अपने पैर को जमाए ।साधारण जीवन शैली को अपनाएं ।उन्होंने कहा कि बेहतर विद्यार्थी बनने के लिए शारीरिक रूप से मजबूत होंगे तभी मानसिक रूप से भी मजबूत हो सकेंगे ।उन्होंने कहा कि व्यायाम, योगा अति आवश्यक है । समय को ना खोयें । बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने अनेकों उपदेश दिए।

इस अवसर पर शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता, कमलेश कुमार सिंह ,उप विकास आयुक्त,नीतेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रशिक्षक अफताब आलम, सतीश कुमार, अंबेडकर कल्याण समिति के सचिव प्रेमचंद राम ,सदस्य ,विकास कुमार, भारती ,सुरेंद्र कनौजिया ,धर्मेंद्र कुमार, विक्रमा बैठा, जितेंद्र कुमार, विजय राम , ओम प्रकाश तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

मोतिहारी से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट…

Share This Article