NEWSPR Desk, Patna : कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते मामलों के कारण भारत में हालात बिगड़ रहे हैं। हर दिन 3 लाख से ज्यादा कोविड-19 के नए केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना पर रिसर्च कर रहे अमेरिकी डॉक्टर एंथनी फाउची ने भारत को वायरस से निपटने के लिए सुझाव दिए हैं।
उन्होंने पहले कहा था कि लॉकडाउन इस चेन को तोड़ने में कारगर साबित हो सकता है। फाउची ने कहा कि भारत अस्पताल के बिस्तरों, ऑक्सीजन की कमी, पीपीई किट और अन्य चिकित्सा उपकरणों की कमी से जूझ रहा है और दुनिया के अन्य देशों को इसमें भारत की मदद करनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया है कि इस महासंकट से उबरने के लिए एकमात्र उपाय है, बड़े पैमाने पर लोगों का टीकाकरण करना।
फाउची ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता देश है। उन्हें अपने संसाधन मिल रहे हैं, न केवल भीतर से, बल्कि बाहर से भी। इसी वजह से अन्य देशों को भारत को टीका निर्माण के लिए सहायता करनी चाहिए अथवा टीके देने चाहिए।