NEWSPR डेस्क। अगर आप बिहार से है और जमीन की मापी करना चाहते है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। क्योंकी अब आपको जमीन मापी कराने के लिए जनजरी और कड़ी खींचने की जरुरत नही पड़ेगी। ना ही आपको अब जमीन जाने का खतरा रहेगा। आपको बता दें कि नए मशीन के आने के कारण एक इंच और फूट की तो बात छोड़िए, एक सेमी का भी फर्क होगा और आपकी जितनी जमीन है उतनी ही मिलेगी।
कैसे करती है यह मशीन काम:-
आपको बतादें कि यह एक ऐसी मशीन है जिसके बटन दबाते ही मशीन से किरणें निकलेंगी और प्रिज्म से दूरी रिकॉर्ड कर लेगी। इसके साथ ही इस मशीन में जीपीएस का भी उपयोग किया गया हैं। इसमे खास बात यह है कि इस माध्यम से एक साथ 50 प्लॉटो की मापी की जा सकेगी। इस मशिन का नाम इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (ईटीएस) रखा गया है। जिसे बिहार सरकार जल्द ही खरीदेगी और सभी अंचलों में भी भेज देगी।
अमीनों को जल्द ही दी जाएगी ट्रेनिंग:-
इससे मापी का काम तो तेजी से होगा ही, साथ ही किसी को गड़बड़ी की शिकायत भी नहीं होगी। अमीन साहब मापी में हेरफेर नहीं कर पाएंगे। सरकार नई व्यवस्था से मापी के लिए सभी अमीनों को ट्रेनिंग देगी। राज्य सरकार ने जमीन का रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है।
READ ALSO : 15 तक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मांगा जवाब, प्लास्टिक के बढ़ रहे उपयोग पर हाइकोर्ट नाराज
सरकार का मानना है कि राज्य में सबसे अधिक आपराधिक घटनाएं जमीन विवाद के कारण होती है। इसमें मापी की गड़बड़ी आग में घी का काम करती है। लिहाजा सबसे पहले इस कमी को दूर करना जरूरी है। कई राज्यों ने इस पद्धति से अपने यहां जमीन के दस्तावेजों को दुरुस्त किया है।
राजीव गुप्ता की रिपोर्ट
WATCH ALSO : https://youtu.be/EkFUfCzoYjY