NEWSPR डेस्क। भोजपुर के जगदीशपुर मे वीर कुंवर सिंह महोत्सव के अवसर पर गृह राज्य मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से चाक चौबंध तैयारी की गई। आजादी के इस महोत्सव पर भोजपुर 75 हजार तिरंगा फहराकर गिनीज बुक मे अपना रिकॉर्ड दर्ज कर लिया जो एक बहुत बड़ी बात है।
भोजपुर में धुमधाम से वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह मनाया जा रहा।
जय हिंद भारत माता की जयकार और बीजेपी जिंदा बाद के जयकारे की बीच आगाज हुआ। विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल लोग हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इतिहास दर्ज करने को लेकर काफी उत्साहित दिखे।
सन् 1857 के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह में आरा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार और देश के कोने कोने से लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। दुलौर स्थित विजयोत्सव कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में लोग हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर आज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इतिहास रचने की बात कह रहे। जब कार्यक्रम में आ रहे लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम लोगों में काफी उत्साह है। विजयोत्सव को लेकर लेकर हम सभी को गर्व है कि आज 1857 के महानायक वीर कुंवर की धरती पर आएं है। आज यहां उपस्थित लोग पाकिस्तान का रिकार्ड तोड़ कर 1 लाख लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे जो काफी गर्व की बात है।
वहीं इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री से लेकर बिहार के मंत्री विधायक और कार्यकर्ता सभी मौजूद हैं। जबकि विजयोत्सव में शामिल होने आ रहे देश के गृह मंत्री अमित शाह और सभा स्थल पर पहुंच रहे लोगों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया। सुरक्षा की मॉनिटरिंग भोजपुर एसपी विनय तिवारी खुद कर रहे। सुरक्षा को लेकर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि पुलिस कार्यक्रम को लेकर काफी तत्पर है जहां सभी जगह भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
- आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट