NEWSPR डेस्क। आज गृह मंत्री अमित शाह बिहार आ रहे। वह सुबह 10.30 पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद निजी हेलीकॉप्टर से आरा के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद वह रोहतास और गया के लिए भी निकलेंगे। बता दें कि वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को लेकर तमाम तैयारियां पूरी है। आज अमित शाह इस विजयोत्सव में भाग लेंगे और कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। बताया जा रहा कि उनकी मुख्यमंत्री नीतीश से मुलाकात नहीं हो पाएगी। वहीं गृह मंत्री का आज के एक दिवसीय कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
बता दें कि आज शनिवार को भोजपुर के जगदीशपुर स्थित दुलौर अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर दुलौर राष्ट्रीय ध्वज से सराबोर रहेगा। मगध और भोजपुर के लाखों लोग विजयोत्सव के गवाह बनेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन देश के गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस बात की जानकारी शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में दी।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमित शाह सुबह 10:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगे। एयरपोर्ट से ही वे हेलीकॉप्टर के जरिए भोजपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वे सबसे पहले जगदीशपुर किले में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे इसके बाद वहां से दुलौर रवाना होंगे, जहां विजयोत्सव समारोह आयोजित है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्षने कहा कि कल वही ऐतिहासिक दिन है जब बाबू कुंवर सिंह अंग्रेजों को पराजित कर अपने किले में वापस लौटे थे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमित शाह नारायण मेडिकल कालेज के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे और इसके बाद गया होते हुए दिल्ली वापस लौट जाएंगे।