NEWSPR डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह 10 बजे गुजरात के दौरे पर जाएंगे। अमित शाह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुजरात के कच्छ के धोरडो शहर जाएंगे। आपको बता दे की वह गुजरात सीमावर्ती जिले के सरपंचों को संबोधित करेंगे. अमित शाह गुजरात के कच्छ, पाटन और बनासकांठा जिले के सरपंचों की एक बैठक को संबोधित करेंगे।
3 जिले जिसमे कच्छ,बनासकांठा और पाटन शामिल हैं उनके ग्राम प्रधानों की एक सभा में मिलेंगे। इसके अलावा अमित शाह आशापुर मंदिर भी जाएंगे जहां वह पूजा अर्चना करेंगे और सीमावर्ती क्षेत्र के एक विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) में हिस्सा लेंगे. बीएडीपी के तहत गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य से जुड़े विकासात्मक कार्यों पर भी चर्चा होगी.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अलावा अन्य नेता भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. आपको बता दे की बिहार विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद अमित शाह गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. बिहार में एनडीए को मिली सफलता के बाद उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा.
अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर एनडीए के विकासवाद का परचम लहराया है. यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है. नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी के डबल इंजन विकास की जीत है. बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई.