अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी का बयान, कहा- लोगों में झंझट पैदा करने आ रहे यहां

NEWSPR डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल शुक्रवार को सीमांचल के दौरे पर बिहार आ रहे हैं। अमित शाह के दौरे से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि उनके आने का मकसद क्या है यह सब जानते हैं। समाज में जहर बोना, एक दूसरे में झंझट पैदा करना और बेकार की बातें करना ही अमित शाह के इस दौरे का मकसद है। अमित शाह यहीं बोलेंगे कि बिहार में जंगलराज है।

कहा कि बिहार की जनता से किये एक भी वादे को पूरा नहीं किया गया है। ना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया और ना ही विशेष पैकेज ही नसीब हुआ। हद तो यह है कि युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने का वादा भी मोदी सरकार भूल गयी है। इन मुद्दों पर बीजेपी और उनके नेता नहीं करेंगे। यह सब जानते है कि एक वादा भी पूरा नहीं किया गया है। मोदी सरकार ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है तेजस्वी ने कहा कि हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बताए कि इन वादों को कब पूरा करेंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और दो करोड़ नौकरी देंगे या नहीं इतना बता दें।

BIHARNewspr livetejashwi yadav