मौनी अमावस्या के मौके पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता JDU ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।

माघ मास में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है.आज यानि की शनिवार के दिन अमावस्या पड़ने के कारण इसे शनैश्चरी अमावसया भी कहते है। मौनी अमावस्या के मौके पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता JDU ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।

इस अमावस्या को काफी खास माना जाता है।अमावस्या के दिन स्नान और दान का भी काफी महत्व होता है। क्योंकि इसे शनैश्चरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है ऐसे में इस दिन दान करने से शनि के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है।

bihar newsBIHARNEWSMouniamawasiyaNewspr livenewsprlivePATNANEWSSanjeevsrivastvatoday news