अंडरपास नही बनने से प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी।

अंडरपास नही बनने से प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ जमकर की नारेबाजी और प्रदर्शन! पढ़े पूरी ख़बर

 

 

NewsPRLive -भागलपुर सुल्तानगंज के मसदी पंचायत एवं असियाचक पंचायत को जोड़ने वाली मुंगेर व मिर्जाचौकी फोरलेन में अंडरपास नहीं बनाने को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी के मुताबिक मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है। यह मार्ग दो पंचायत जोड़ रही है। निर्माण कार्य एजेंसी के द्वारा अंडर पास नहीं बनाया गया। जिसको लेकर लोगो मे आक्रोश है। प्रोजेक्ट मैनेजर विनय पांडे का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन नहीं दी गई है। आवेदन देने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए |

 

#bihar #CM #newsprlive #newspr #India #nitishkumar