अचानक तेज प्रताप यादव पहुंचे सोनपुर के सदर अस्पताल निरीक्षण करने, कहां कोमा में जा चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था

NEWSPR DESK- सियासी ड्रामा के बीच तेज प्रताप यादव पहुंचे सोनपुर के सदर अस्पताल में आपको बता दें कि अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर अस्पताल प्रबंधक को पता चल जाता है कि कोई नेता या मंत्री आने वाले हैं तो अस्पताल का सुविधा बढ़ा दिया जाता है और जैसा ही नेता मंत्री चले जाते हैं अस्पताल बत से बदतर हो जाता है.

वही तेज प्रताप यादव अचानक सोनपुर रेफरल अस्पताल पहुंचे अपने समर्थकों के साथ उन्होंने अस्पताल का किया निरीक्षण अस्पताल की व्यवस्था को लेकर तेज प्रताप यादव ने स्वास्थ्य मंत्री पड़ तंज कसते हुए कहा कि कोमा में जा चुकी है सरकार.

LJP मैं टूट के सवाल पर तेज प्रताप ने साधी चुप्पी:

वही जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि बीजेपी के 5 सांसदों ने चिराग पासवान का साथ छोड़ दिया और चिराग पासवान के जग्हा पशुपति पारस ने कमान संभाल लिया है इन सब के बीच जदयु का चर्चा हो रही है और जदयु को इसके जिम्मेदार बताया जा रहा हैं ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने जदयु के खिलाफ चुनावी मैदान में अपना उम्मीदवार उतारा था जिसको लेकर तेज प्रताप यादव ने चुप्पी साधते हुए कहा कि यह पार्टी की बात है.

#BIGBREAKING#MANGALPANDAY#TEJESVIYADAV#TEJPARTAPYADAV#LALUYADAVBIHARNEWSBREAKINGNEWSSONPUR