अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही हालत खराब, बढ़ती गर्मी ने किया लोगो को परेशान।

NEWSPR DESK- अप्रैल माह शुरू हुआ नहीं की गर्म लहरे चलने लगी है  और  लहरती धूप लोगो को परेशान करने लगी है। सोमवार और मंगलवार को कड़ी धूप के बीच दिन भर गर्म हवाएं चली। आम भाषा में बोले तो अभी से ही लु चलने लगी हैं। प्रत्येक दिन तापमान में तेजी से हो रही वृद्धि से लोग काफी परेशान हो रहे हैं।

आम लोग का कहना है की जब अप्रैल में ये हाल है तो मई जून में क्या होगा। होली के बाद से ही तापमान में काफी वृद्धि हो रही है। जबकि गर्मी का यह असर मई माह में बढऩे लगती थी। इसी तरह गर्मी बढ़ती रही तो मई में गर्मी का असर काफी दिखेगा। बता दे की सड़क पर मजदूर, ठेले वाले, रिक्शा वाले छाया ढूंढते नजर आ रहे है। रोड पर भी हलचल नही रहती है, सुनसान सड़के नजर आती है।