अब चलेगी दो जिलों के पुलिस की संयुक्त कारवाई,सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष के साथ की बैठक।

 

मुजफ्फरपुर, लोकसभा चुनाव को लेकर जहा एक तरह विभिन्न पार्टियां तैयारियों में जुटी है वही पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है, यही वजह है की रविवार को बेनीबाद ओपी थाना में मुजफ्फरपुर एडिशनल एसपी पूर्वी सहारियार अख्तर के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर के सीमावर्ती थाने और दरभंगा के सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे लोकसभा चुनाव को लेकर संयुक्त रूप से काम करने का निर्देश दिया गया साथ ही फरार और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल सहित अन्य कई मामलों को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।

मुजफ्फरपुर एडिशनल एसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिला के अनुमंडल स्थल बैठक आयोजित की गई, जिसमे मुजफ्फरपुर के सीमावर्ती थाना से जजुआर थाना, कटरा थाना, गायघाट, हत्था ओपी और बेनीबाद ओपी जबकि दरभंगा के सीमावर्ती थाना क्षेत्र से शिंहवारा थाना, सिमरी थाना और मोरो थाना के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गई, साथ ही इस बैठक में मुजफ्फरपुर के एक्साइज इंस्पेक्टर और कटरा सर्किल इंस्पेक्टर भी मौजूद है।

वही उन्होंने कहा की बैठक का मुख्य उद्देश्य है आपस में कॉर्डिनेट कर क्षेत्र के फरार और वारंटी की सूची का आदान- प्रदान कर संयुक्त कारवाई कर गिरफ्तार करना साथ ही अवैध शराब कारोबारियों और अवैध हथियार के विरुद्ध करवाई करें साथ ही बॉर्डर पर संघन वाहन जांच चलाने का भी निर्देश दिया गया।

बताया गया की अगर किसी प्रकार की सूचना या जानकारी प्राप्त होती है तो आपस में कॉर्डिनेट कर संयुक्त रूप से छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है।

मालूम हो की सीमावर्ती क्षेत्र में अपराधी भी अपराध की घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलता है! खासकर शराब तस्कर इसका फायदा उठाकर सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी करने में जुटे रहते है, लेकिन अब दोनो जिलों के सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष के साथ आपस में कॉर्डिनेट कर कारवाई करने से अपराधकर्मी और शराब तस्करों पर लगाम लगाने में आसानी हो सकती है।

 

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWStoday news