अब बिजली बिल की गड़बड़ी से मिलेगा हल, लगने जा रहें इतने नए स्मार्ट मीटर…

NEWSPR DESK- बढ़ती गर्मी के साथ साथ बिजली की भी उतनी ही खपत हो रही है। इस कारण से बिजली बिल में भी गड़बड़ी देखने को मिल रही है। इस कारण से  विद्युत निगम में उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतें आती रहती हैं। बिलों को ठीक करने के नाम पर विद्युतकर्मियों पर रिश्वत लेने समेत विभिन्न आरोप लगते रहते हैं।

उपभोक्ताओं को जल्द ही इस समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी। जिले के करीब 11 लाख उपभोक्ताओं के आरडीएसएस (पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना) के अंतर्गत स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए उपभोक्ता से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इससे कई बार मीटर रीडर रीडिंग स्टोर कर कम यूनिट का बिजली बिल बना देता है। बाकी यूनिट को मीटर में स्टोर कर देता है। इससे उपभोक्ता का अगले माह अधिक बिजली बिल आता है। बिल कम करने के नाम पर मीटर रीडर उपभोक्ता से रिश्वत मांगता है। इसको लेकर विद्युत निगम में आए दिन शिकायतें आती रहती हैं।

 

बीते दो साल में 10 से अधिक मीटर रीडर पर कार्रवाई भी हो चुकी है। वहीं पांच किलोवाट से अधिक वालों के बिजली बिल एमआरआइ (मीटर रीडिंग इंस्टूमेंट) प्रणाली के अंतर्गत बनाए जा रहे हैं।

 

इनमें से ज्यादातर उपभोक्ताओं को देरी से बिजली बिल प्राप्त हो रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता की इन सभी समस्याओं से राहत मिल जाएगी। उपभोक्ता मीटर को रिचार्ज करने के बाद भी ही बिजली का उपयोग कर सकेगा। इससे बिल का झंझट ही खत्म हो जाएगा।